इंटरनेट हम इंसानों की मूलभूत जरूरत (Fundamental Need) बन चुका है. जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है।
आप इस आर्टिकल को इंटरनेट से कनेक्टेड Mobile phone या फिर Computer पर ही पढ़ रहे है. और मैं इंटरनेट की सुविधा मिलने पर ही इस आर्टिकल को आप तक पहुँचा पाया हूँ।
इंटरनेट क्या है?(What is internet?)
अगर हम internet(अंतरजाल) की बात करे, तो internet सभी प्रकार का तथा पूरी विश्व का एक बहुत बड़ा और विशालकाल नेटवर्क है।इसलिए यह नेटवर्क सभी को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है।क्योंकि यह एक (Global Computer Network) है,जो सभी प्रकार की सूचिया और सुचार सुविधाएं प्रदान करती है। इसकी मदद से हम एक दूसरे देश से भी जुड़ सकते है । internet का पहली बार इस्तेमाल 1969 में DoD(डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) के दुवारा किया गया था।और पहली बार भारत मे इन्टरनेट की सुविधा 15 अगस्त 1995 में शुरू की गई थी।
Internet से ऑनलाइन सेवाएं...
Internet विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है| internet पर Social Media,web,E-mail,Online Gaming, Software Update ,Online classes,Banking releted transactions online,Online Job Requiting Websites,Online Payment जैसे बड़ी मात्रा में जानकारी तक पहुचने की अनुमति देता है।आज के समय मे अगर देखा जाए तो सबसे अधिक डेटा यदि किसी Server में मौजूद है तो वो है Google के Server में, ऐसा इस लिए भी है क्योंकि सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Search Engine Google है ।
Social Media:-इसके जरिये आप पूरी दुनिया के साथ जुड़ सकते है।और अगर आसान भाषा मे कहा जाए तो Social Website जैसे Facebook, Twitter, Youtube, Instagram इत्यादि इस प्रकार की सभी website के समूह को Social Media कहा जाता है।
Web:-इसे WWW(World Wide Web) या W3 भी कहते है।इस सर्वर में संग्रहित Websites का एक संग्रह है और internet के माध्यम से स्थानीय कंप्यूटर से जुड़ा होता है।
E-Mail:-यह Internet के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने का एक सरल तरीका है।
Online Gaming:-बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में अब Online Gaming कई लोगो के लिए कैरियर बन गया हैं।कई लोग Online gaming से paisa कमा रहे है। आज कल के लोग Original game खेलने से ज्यादा Online Gaming ही चलता है।जैसे की:-Air Bender, Pubg, Free Fire etc..
Software update:-software update करने से यह फायदा है कि परफॉर्मेस,सिक्योरिटी अच्छे हो जाते है।
Online classes:-आज कल देखा जाए तो Internet होने से स्कूल में online classes चलने लगे है।इसे यह फायदा है कि बच्चे कभी से कही भी पढ़ सकते है। इस पर best teacher बच्चो को पढ़ा रहे है ।example:-vedantu,byjuice,testbook,unacadmy,doutnat etc..
Banking releted transactions online:- online transactions से जल्दी काम होता है ,और यह secure भी होता है ,Online होने से आपकी बैंकिंग प्रक्रिया पर नजर रखा जा सकता है ।इसे और ज्यादा secure करने के लिए UPI(Unified payments interface) launch किया गया है।
Online Job Requiting Websites:- अगर आप goverment या parivate करना कहते है तो अब आपको जाकर पूछना नही पड़ेगा। आप Online Job Requiting website के मदद से job search कर सकते है।
Online Payment:- online payment करके जल्दी और आसानी से आप बिल pay कर सकते है ।इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नही है। जैसे:-बिजली बिल,पानी का बिल,Lpg बिल etc..
..........RAUNAK RKS
No comments:
Post a Comment