Tuesday, 1 March 2022

Photoshop क्या है| Tools used| photoshop Version| Full concept in Hindi in easy way


 आज के समय में photoshop की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है हर कोई अपनी फोटो को बेहतर बनाना चाहता है ऐसे में लोग जिन्हें potoshop से इस्तेमाल करना आता है वह उनका सहारा लेते हैं अपने फोटो को बेहतर बनाने के लिए। तो कुछ लोग यह सोचते हैं कि काश उन्हें फोटोशॉप इस्तेमाल करना आता तो वह अपने फोटो को खुद ही बेहतर बना लेते और बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें potoshop क्या है इस बारे में तो पता ही नहीं है इसलिए आज हम photoshop से संबंधित जानकारी आपको  देंगे आपको बताएंगे कि potoshop क्या है? और कैसे सीखे?

Photoshop क्या है?

Photoshop के माध्यम से कोई भी professional photographers हमारे photo को edit करके साफ – सुथरा बना सकते हैं इसके साथ ही उन्हें कई तरह के background और effect को लगा सकते हैं जिससे की photo और भी सुंदर बन जाती है photoshop एक software होता है जो कि कंप्यूटर के माध्यम से चलाया जाता है। Photoshop के द्वारा ही photographers आपके photo को edit आसानी से कर सकते हैं और इसमें बदलाव लाते हैं। Photoshop में photo editing,image creation तथा graphics designing के लिए कई तरह के Tools उपलब्ध होता है जिससे adobe system द्वारा विकसित किया जाता है। Photoshop के द्वारा photo editing का काम बहुत ही कम समय में किया जाता जा सकता है इसके माध्यम से किसी भी photo को बड़ी ही आसानी से edit किया जा सकता है। Photoshop में आपको कई feature मिलते हैं जैसे–Mask,Alpha Compositing,Colour Models(RGM,CMYK,CIELAB,Spot,color,Duotone शामिल है )इसके साथ ही आप इसमें और भी कई फीचर को जोड़कर उनका उपयोग कर सकते हैं।

Photoshop के version क्या है

सन 1990 में Photoshop का सबसे पहला version Photoshop 1.0 लोगों के इस्तमाल के लिए launch किया गया. उसके बाद 1.0, 2.0, 2.5, 3.0, 4.0, 5.0, 5.5, 6.0, 7.0 जैसे बहुत से versions को release किया गया.

इसके बाद से Photoshop के कई नयी versions भी आयीं जैसे की Photoshop CS, CS3, CS6, CC, CC 2017, CC 2018 आदि.

अभी की बात करें तब Photoshop CC 2018 इसका सबसे latest version है जिसे 18 अक्टूबर 2017 में लांच कर दिया गया है.


फोटोशॉप की विशेषताएं (features of photoshop):-


1. फोटोशॉप में बनी फाइलों को आसानी से वेब पेज में डाला जा सकता है

2. photoshop के कार्य को अनडू ऑप्शन के द्वारा हटाया भी जा सकता है

3. इसमें हिस्ट्री पैलेट की सुविधा दी गई है जिसमें पुरानी कार्य की सूची दिखाई जाती है इस पैलेट के उपयोग से फोटो या इमेज को पुरानी स्थिति में ला सकते हैं

4. फोटोशॉप में इमेज को सेलेक्ट करने के लिए बहुत से टूल हैं जिनके द्वारा इमेज के अलग-अलग पार्ट को सिलेक्ट किया जा सकता है इस सुविधा से फोटोशॉप में किसी भी फोटो का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है

5. फोटोशॉप में वांछित रंगों को सुधारने या बदलने का कार्य फोटोशॉप में बहुत तेजी से एवं आसानी से किया जा सकता है

6. फोटोशॉप में बहुत से इफेक्टिव टूल्स दिए होते हैं जिनकी मदद से फोटो में अलग अलग इफेक्ट आसानी से डाल सकते हैं

7. photoshop के द्वारा किसी भी इमेज के आकार को आसानी से बदला जा सकता है तथा उस इमेज को रोटेट भी किया जा सकता है|

8. फोटोशॉप में इमेज पर आसानी से कार्य करने के लिए लेयर का उपयोग किया जाता है लेयर सुविधा के माध्यम से हम इमेज को अलग-अलग हिस्सों में बाँट कर उस पर कार्य कर सकते हैं|

9. फोटोशॉप के द्वारा बनाई गई इमेज को अलग अलग इमेज एक्सटेंशन में सेव किया जा सकता है जैसे Bitmap, GIF, JPG, PNG, PDF आदि।


photoshop tools क्या है और photoshop पर design कैसे बनाए

किसी भी tool का इस्तेमाल कर design बनाना बहुत आसान होता है photoshop के बहुत सारे tool है जिनका इस्तेमाल अलग-अलग होता है जैसे color करने के लिए अलग tool, crop करने के लिए अलग, type करने के लिए अलग, color को fill और delete करने के लिए अलग तथा blur करने के लिए अलग tool का इस्तेमाल किया जाता है.

photoshop को install करने के बाद जब आप उसे open करते है तो आपके सामने एक screen दिखती है.जिसमें left side आपको एक बार दिखाई देता है जिसे toolbar कहते है ऊपर की side एक bar होता है जिसे menu bar कहते है तथा right side bar को pallets कहते है.

menu bar में file में click करने के बाद new पर click करें. जिसके बाद आपको बहुत सारे size दिखेंगे जैसे – mobile, web, print, photo, ads आपको जिस size की जरुरत है उसको चुनें या आप अपने हिसाब से width तथा height दे सकते है हम ज्यादातर web size को चुनकर design बनाते है.

इसे px(pixel) तथा cm(centemeter) में चुन सकते है size चुनने के बाद create पर click करें जिसके बाद आपके सामने एक white page खोलेगा जिसे हम canvas कहते है इसी canvas पर ही हमें design बनाना होता है. photoshop के बहुत सारे tool जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है उनके बारे में नीचे बताया गया है.

1) Pen tool

Pen tool का इस्तेमाल photoshop में सबसे ज्यादा किया जाता है सबसे पहले आप left sidebar से pen tool को चुन लें फिर pen tool पर जाकर click कर लें. मान लो आपको एक box बनाना है उसके लिए हम 5 जगह पर click करना पड़ेगा जहा से box शुरू हो रहा है वह से जहा पर बंद हो रहा है.

click करने के बाद ऊपर menu bar के नीचे fill color का option आएगा जहां से आप color को fill कर सकते है जिसके बाद आपको box के अंदर चुना हुआ color दिखेगा.

2) Rectangle tool

इसका इस्तेमाल box बनाने के लिए करते है left sidebar से rectangle tool को चुन लें उसके बाद white page यानि canvas पर mouse का button दबाए रखें. तथा बाए side से दाए तथा नीचे side लें जाए mouse छोड़ने के बाद आपको एक box बना हुआ दिखेगा

जिसमें आप box में color, border, gradient fill कर सकते है इसी तरह आप rectangle tool के साथ ellipse tool, line tool, parametric tool तथा custom tool का भी इस्तेमाल कर सकते है.

3) Move tool

अपने white page में कोई image या box रखा है जिसे ऊपर नीचे दाए बाए कहीं भी रखना है उसके लिए हम move tool का इस्तेमाल करते है सबसे पहले white page पर एक rectangle box बनाए उसके बाद left sidebar से move tool को चुन लें उसके बाद rectangle box पर जाकर mouse का button click करे रखें तथा अपनी जरुरत के हिसाब से box को ऊपर नीचे कहीं भी रखें.

4) Brush tool

Brush tool का इस्तेमाल हम painting या color करने के लिए करते है सबसे पहले left sidebar से brush tool को चुन लें तथा white page पर जाकर अपने mouse का button दबाए रखें तथा left से right side की ओर लें जाए. आपके सामने एक line दिखेगी जिस भी आकर का आपको design बनाना है.

या किसी box में color करना है उसके लिए brush tool का इस्तेमाल करते है. left sidebar के सबसे नीचे 2 box दिए गए है जिनका इस्तेमाल हम color करने के लिए करते है पहला box foreground यानि किसी box का border देने के लिए करते है दूसरा box background यानि किसी box में color करने के लिए करते है.

5) Eraser tool

इसका इस्तेमाल किसी color को मिटाने तथा किसी चीज को remove करने के लिए किया जाता है. सबसे पहले white page पर एक box बनाए तथा उसमें कोई भी color fill कर दें तथा उसके बाद sidebar से Eraser tool को चुन लें तथा उसके बाद box पर कहीं पर भी click करे तो जितने area में हम click करते है वह पर color remove हो जाता है.

6) Type tool

इसका इस्तेमाल किसी भी शब्द को लिखने के लिए करते है सबसे पहले left sidebar से type tool को चुनें तथा white page में जाकर click करें तथा अपने keyboard से कुछ भी लिखे जहाँ पर आप name, title, paragraph को लिख सकते है.

और आप menu bar के नीचे दिए गए font size और style आदि चीज बदल सकते है. आप photoshop में हिंदी में भी लिख सकते है इसके लिए Google से kruti dev font download कर उसे install कर लें उसके बाद photoshop में जाकर hindi font को चुन सकते है.

7) Crop tool

Crop tool का इस्तेमाल किसी image या box को काटने के लिए होता है अगर हमें किसी image को काटना है तो सबसे पहले menu bar में file में open पर click करें click करने के बाद अपने computer से कोई भी photo को चुन लें canvas पर photo आने के बाद sidebar से crop tool को चुनें.

अब image के ऊपर mouse का button दबाए रखें तथा बाए से दाये और नीचे की side लें जाए.जितना भाग आपको काटना है उसको चुन लें उसके बाद ok पर click करें अब आपको उतना हिस्सा कटा हु दिखेगा जितना अपने चुना था इसी तरह आप अपने जरुरत के हिसाब से किसी भी चीज़ को काट सकते हो.

8) Gradient tool

Gradient tool का इस्तेमाल 2 या 2 से अधिक color को mix करने के लिए किया जाता है left sidebar से Gradient color को चुनें तथा white page पर जाकर mouse का left button click करें रखें तथा right side को ले जाए. अब आपके सामने 2 color mix हुए दिखाई देंगे जिसे हम Gradient कहते है.

इसी तरह आप top से bottom center से top या bottom जैसे चाहे उस angle में color दें सकते है तथा ऊपर menu के नीचे option से color बदल सकते है.

9) Clone stamp tool

आपके मन में कभी न कभी ये सवाल आता होगा की photoshop में photo editing कैसे करते है? या photoshop में photo का face कैसे बदले? Clone stamp भी editing का बहुत बड़ा tool है इसका इस्तेमाल किसी image में से किसी एक चीज़ को किसी एक भाग को बहुत सारी जगह दिखने के लिए करते है.

जैसे एक आदमी है उसका सिर हमें उसके दोनों हाथ पर दिखाना है या एक आदमी का सिर दूसरे आदमी के वहाँ पर लगाना हो उसके लिए हम सबसे पहले अपने computer से एक आदमी की photo upload कर लें उसके बाद sidebar से Clone stamp tool चुन लें.

10) zoom tool photoshop क्या है

किसी भी white page को zoom in तथा zoom out करने के लिए zoom का इस्तेमाल करते है इसके लिए sidebar से zoom tool चुनें. अब white page में जाकर mouse को 2 से 3 बार click करें जिसके बाद आपकी page नजदीक या दूर जाने लगेगा जिसे हम zoom कहते है.

ऊपर menu बार में दिए गए option (+) से zoom in कर सकते है तथा (-) से zoom out कर सकते है.किसी भी photoshop file को save करने के लिए menu bar में file में जाकर save पर click करें उसके बाद file का नाम देकर उसे .psd format में save कर लें.

psd photoshop का format होता है इसका मतलब होता है यह file केवल photoshop में खुलेगी इसी तरह आप .jpg .jpeg .png file को export as पर click कर save कर लें तथा उसे जहाँ पर save किया उसे open करके उसे कोई भी देख सकता है.

Photoshop से paisa कैसे कमाए

अगर आपको Photo Editing & Graphics Designing आता है, तो आप इसे अपने Online Income का Source बना सकते है. आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ की Photoshop से पैसा कैसे कमाए? अगर आपको Photoshop Software के बारे में अच्छी जानकारी है.  तो आप यहाँ बताये गए तरीके से घर बैठ 10K-20K Online Income कर सकते है हर महीने Photo Editing, Banner making, Ads Designing, Website Graphics Designing के द्वारा.वैसे तो normal जानकारी हम सभी खुद से फोटोशॉप का इस्तेमाल करके सीख लेते है लेकिन जब तक आप professional जानकारी हासिल नहीं कर लेंगे तब तक शायद आपको इससे पैसे कमाने का मौका ना मिले। इसलिए पहले आप समझे की किस तरह से अपने career को photoshop expert के रूप में बना सकते है फिर आप freelancing work start करे.

                      ...........RAUNAK RKS

हमे यहा भी संपर्क करे

YouTube channel:-RAUNAK RKS 

    Telegram group :- RAUNAK RKS  

    WhatsApp group :- RAUNAK RKS 

                Facebook group:-  RAUNAK RKS               








No comments:

Post a Comment

Intermediate result l interl2025lmarsheetlFast result l Sarkari result lRaunakrksl 12th result

आज 25 मार्च 2025, दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा। अपना जल्द से जल्दी resultCheck करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पे क्ल...