कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए Adobe Pagemaker एक लोकप्रिय Graphic Publication Program है,जिसे Adobe कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किया गया है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Adobe कॉरपोरेशन USA में मार्केट में photoshop कोरल्ड्र जैसे विश्व प्रसिद्ध products launch किए हैं और पेजमेकर भी उन लोकप्रिय प्रोग्राम में से एक है।
इस प्रोग्राम को लांच करते ही इसने ग्राफिक इंडस्ट्री में अपना विशेष योगदान दिया और वर्षों तक इसका इस्तेमाल Ads, Newspaper,books Cover इत्यादि बनाने के लिए किया जाता था आज भी इस प्रोग्राम को कोई भी यूजर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर उसका इस्तेमाल कर सकता है और कई सारी चीजें घर बैठे जैसे visiting card,Widding card, newspaper,magin book इत्यादि को अपने कंप्यूटर से डिजाइन कर सकता है।
Version of Adobe page maker: –
Aldus page maker 1.0 July 1985
Aldus page maker 1.2 1986
Aldus page maker 2.0 May 1987
Aldus page maker 3.0 1988
Aldus page maker 4.0 1990
Aldus page maker 5.0 1993
Adobe page maker 6.0 1995
Adobe page maker 6.5 1996
Adobe page maker 7.0 9 July 2001
Feature of adobe page maker: –
- Adobe page maker के text को कई प्रकार के text style के द्वारा Format किया जा सकता है
- Adobe page maker 7.0 में हम टेबल बनाने के लिए Table editor का Use कर सकते है
- Adobe page maker 7.0 में Text को किसी भी Angle में घुमाया जा सकता है
- Adobe page maker में Font के Size को छोटा या बड़ा किया जा सकता है
- Adobe page maker में कई प्रकार कि Graphics file या Word-processer कि फाइल को Import या Place किया जा सकता है
01 Pointer Tools(F9)
पेजमेकर में पॉइंटर टूल्स का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि जब पेजमेकर में अलग अलग इंडेक्स को सेलेक्ट करना होता है तो इसका उपयोग किया जाता है यानि की एक शब्द में बोले तो इसका मुख्या कार्य किसी भी तस्वीर को या किसी भी इंडेक्स को एक साथ में सेलेक्ट करके किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है और इसका शार्टकट कुंजी है F9
02. Rotate Tools (Shift+F2)
इस टूल्स का उपयोग करके पेजमेकर में बनी किसी भी तस्वीर को या फिर किसी भी टेबल को एवं इंडेक्स को घुमाने के लिए किया जाता है और इसक शार्टकट कुंजी है Shift+F2
03. Oblique Line Tool (Shift+F3)
पेजमेकर में यह टूल्स भी बहुत ही काम का टूल्स होता है इसका उपयोग किसी भी प्रकार की लाइन बनाने के लिए किया जाता है यदि आप पेजमेकर में किसी भी प्रकार की टेबल या कोई भी डिजाईन करते है तो बिना इस टूल्स के मदद से आप नहीं कर पाएंगे और इसका शार्टकट कुंजी है Shift+F3.
04. Rectangle Tool (Shift+F4)
पेजमेकर में इस टूल्स का उपयोग किसी भी प्रकार का बॉक्स बनाने के लिए किया जाता है यदि आप पेजमेकर में बॉक्स बनाना चाहते है या फिर पेजमेकर में कोई बॉर्डर बनाने के लिए किया जाता है. और यदि आप इसे कीबोर्ड के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको कीबोर्ड से Shift+F4 प्रेस करना होगा |
05. Circle Tool (Shift+F5)
सर्किल टूल्स का उपयोग पेजमेकर में गोले शेप बनाने के लिए किया जाता है याकि की आप चाहते है की गोल में एक शेप बनाना तो इसका उपयोग कर सकते है साथ में इसका भी शार्टकट key होता है Shift+F5
06 Polygon Tool (Shift+F6)
इस टूल्स का का भी उपयोग करके एक शेप बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके मदद से कार्नर जैसा शेप बनान जाता है और इसका और कीबोर्ड से सेलेक्ट करने के लिए आप Shift+F6 कुंजी को प्रेस करेंगे तो यह टूल्स कार्य करना शुरू कर देता है |
07 Hand Tools (Shift+F7)
दोस्तों पेजमकर में हैण्ड टूल्स का भी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि इसका उपयोग करके हम पेजमेकर के पेज को ऊपर और निचे ले जा सकते है बहुत ही आसान तरीके से इसके लिए आपको कीबोर्ड में Shift+F7 कुंजी को दबाने से ऑन हो जाता है|
08 Text Tool (Shift+Alt+F1)
पेजमेकर में टाइपिंग करने के लिए टेक्स्ट टूल्स का उपयोग किया जाता है यानि की यदि आप हैण्ड टूल्स पर है या भी किसी अन्य टूल्स पर है और आपको कोई सा भी वर्ड टाइप करना हो तो जैसे ही कीबोर्ड से आप Shift+Alt+F1 को दबायेंगे तो टेक्स्ट टूल्स कार्य करना शुरू कर देता है |
9. Crop Tool ( Shift+Alt+F2 )
जैसे की आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा होगा की इसका उपयोग किसी किसी भी पिक्चर को कटाने के लिए किया जाता है |
10 Constrained Line Tool (Shift+Alt+F3)
दोस्त इस टूल्स का भी उपयोग पेजमेकर में लाइन बनाने के लिए किया जाता है यदि आप एक ही बार में बिना शिफ्ट दबाये बिलकुल ही सीधा लाइन बनाना चाहते है तो इसका उपयोग आप कर सकते है |
11. Rectangle Frame Tool (Shift+Alt+F4)
इस टूल्स का उपयोग मेसेज बॉक्स जैसा शेप बनाने के लिए किय जाता है यदि आप मेल बॉक्स जैसा शेप बनाना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते ह|
पेजमेकर कैसे सीखे
पेजमेकर में बोहत सारे फीचर्स दिया गया है जो इसका इस्तेमाल होर कोई आपने जोरुरोतो के हिसाब से कर सकता है पेज मेकर सॉफ्टवेयर के मोदत से बोहत से काम बोहत जल्दी ओर आसानी के साथ कर सकते है थो पेजमेकर को आप दो टोरिको से सिक सकते है Online येआ Offline इस दोनों टोरिके के बारे में डिटेल्स में जान ने को मिलेगा जैसे।
- इस पेजमेकर सॉफ्टवेयर में बोहत से फीचर्स दिया गया है इसका इस्तेमाल होर कोई आपने जोरुरोत के हिसाब से इसका यूज़ कर सकता है।
No comments:
Post a Comment